मस्जिद विवाद, लाठीचार्ज के विरोध में शिमला में बाजार बंद, सड़कों पर उतरे व्यापारी

Market closed in Shimla in protest against mosque dispute, lathi charge, traders took to the streets

बुधवार को संजौली में शिमला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया. यही नहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. इससे अब स्थानीय व्यापारी खासे नाराज हैं. इसी के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक दुकान बंद रखने का फैसला लिया है. शिमला व्यापार मंडल के तहत आने वाली शहर में सभी दुकानें बंद है. इसके अलावा संजौली उपनगर में भी दुकान बंद करने का फैसला लिया गया है. शिमला में कोई भी दुकान खुली नहीं है और बाजार पूरी तरह से बंद है जिसे लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल ने शिमला लोअर बाजार में व्यापारियों ने विरोध रैली निकाली और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है। साथ ही जल्द से जल्द अवैध निर्माण को गिराने की मांग उठाई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव का कहना है कि बीते दिन संजौली में अवैध निर्माण को गिराने के लिए लोक प्रदर्शन कर रहे थे और उन पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां बरसाई जिस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके विरोध में आज शिमला में पूरी तरह से बाजार दुकान बंद रखी जा रही है और सरकार से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द अवैध निर्माण को तोड़ा जाए और यदि इसे नहीं तोड़ा जाता है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।