78 वे स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया मैराथन का आयोजन

Marathon organized by local administration on 78th Independence Day

स्थानीय प्रशासन द्वारा इस बार स्वतंत्रता दिवस को नया रुप देने व देश के इस पर्व को आम जन मानस से जोड़ने का प्रयास किया गया है इस कड़ी में आज यहां सुबह नशे को ना जीवन को हां विषय पर एक मैराथन का आयोजन किया गया । तीन कि. मी . लंबे इस मैराथन में स्थानीय प्रशासन सभी सरकारी विभागों, व्यापार मंडल , पूर्व सैनिक संगठन के राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ ,सरकारी व निजी स्कुलो के छात्रों ने भाग लिया । समाज को नशा मुक्त करने के आयोजित तीन कि मी लंबी यह मैराथन नगर पंचायत के नया बस स्टेंड से आरंभ होकर ग्राम पंचायत सैर जगास के कोटली में संपन हुई । इस मौका पर मैराथन में उपस्थित लोगों को अपना संदेश देते हुए एस डी एम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए आज सबसे बड़ी समस्या बन गया है युवा पीढ़ी नशे के दलदल फंसती जा रही है । ऐसे समय में हम सब का यह कर्तव्य बन जाता है कि हम अपने समाज को नशे से दूर रखने के लिए लगातार प्रयास करें और नशे के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं उन्होंने लोगों ने अपील की कि अगर कोई नशे का आदी हो भी गया है तो उसकी नशे की लत बाहर निकलने के लिए सहायता करें । कुमार ने कहा कि आज हमारे समाज में विशेष कर बच्चों में एक ओर नशा मोबाईल का नशा भी लगातार बढ़ता जा रहा है जो आने वाले समय के लिए अच्छा नहीं है । बच्चे आवश्यकता से अधिक मोबाईल का प्रयोग कर रहे हैं जो कि बच्चों के लिए बहुत हानिकारक है । बच्चों का अधिकतर समय मौबाईल प्रयोग में चला जाता है । जिससे उनके पढ़ाई व खेलकुद के लिए समय नहीं बच पाता । इस लिए छात्रों की चाहिए की वे मौबाईल का प्रयोग जरुरत के अनुसार ही करें उन्होंने आम जन मानस से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास नशे के खिलाफ पूरी तरह से सर्तक रहे और नशे के विरूद्ध आवाज उठाएं ।