मंडी इकाई के द्वारा महाविद्याय की विभिन्न मांगो को लेकर प्राचार्य महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं को महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखा गया।
ज्ञापन में मुख्य मांग महाविद्यालय कैंटीन के वर्तमान टेंडर को रद्द कर ओपन टेंडर करवाया जाए। बता दें कि प्राचार्य महोदया द्वारा महाविद्यालय कैंटीन का टेंडर बिना कोई सूचना किए ही करवाया गया, विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से ओपन टेंडर हेतु मांग करी।
ने बताया कि महाविद्यालय में किसी भी चीज़ के टेंडर का एक प्रावधान होता है जो नियमानुसार ही करवाया जाना चाहिए। आज कैंटीन का टेंडर प्रधानाचार्य महोदया द्वारा अपनी मनमर्ज़ी से दिया गया है हो सकता है कल को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अन्य टेंडर भी इसकी प्रकार अपनी मनमर्ज़ी से करवाए जाएं। राहुल चौहान ने कहा कि ओपन टेंडर का ना करवाना महाविद्याल प्रशासन को शक के घेरे में खड़ा करता है जहां प्रश्न खड़े होते हैं कि सरकार के दबाब में आकर महाविद्यालय प्रशासन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्राचार्या जब से महाविद्यालय में आई हैं महाविद्यालय लगातार पिछड़ता जा रहा है, चाहे वह नाक ग्रेडिंग में महाविद्यालय का ए ग्रेड से बी ग्रेड में फिसलना हो आदि अन्य समस्याएं भी महाविद्यालय में छात्रों के समक्ष आ रही हैं।