देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की श्रेणी में शामिल यूरो किड्स स्कूल की मंडी फ्रेंचाइजी को अब मंडी शहर की दो नामी महिलाएं संभाल रही हैं। गरिमा भारद्वाज द्वारा ली गई यूरो किड्स प्री-स्कूल की फ्रेंचाइजी में अब रत्न सिंह सर्राफ एंड संज की डायरेक्टर मल्ल्किा नामधारी ने भी अपनी भागीदारी शामिल कर दी है।
2019 से मंडी शहर में चल रहे यूरो किड्स स्कूल का विस्तारिकरण और स्थानांतरण करते हुए अब इसे जेल रोड़ में मांडव हास्पिटल के सामने खोला गया है। आईपीएस अमित यादव ने स्कूल के नए परिसर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
शिक्षा के प्रति लग्न के चलते की भागीदारी…
यूरो किड्स स्कूल मंडी की एडमिन हैड मल्लिका नामधारी ने बताया कि उनकी शिक्षा के प्रति गहरी लग्न है। इस क्षेत्र में वे लंबे समय से कुछ करने की सोच रही थी और ऐसे में यूरो किड्स के साथ भागीदारी करने का मौका मिल गया। यूरो किड्स देश भर में बीते 20 से अधिक वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। कई बार बेस्ट प्री स्कूल (Best Pre School) का अवॉर्ड भी स्कूल को मिल चुका है।
देश भर में यूरो किड्स के 1200 से ज्यादा स्कूल चल रहे हैं। सभी जगह अनुभवी स्टाफ रखा गया है, जिन्हें यूरो किड्स से पूरी ट्रेनिंग मिलती है।
स्कूल का एकमात्र लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। सारा सिलेबस माइंड, बॉडी और सोल पर आधारित है। आज के समय में बच्चों को इमोशनली हैंडल करना बेहद जरूरी है और यूरो किड्स को इस काम में महारत हासिल है। मंडी में एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है, जो इससे पहले किसी दूसरे स्कूल में उपलब्ध नहीं है। अभिभावक स्कूल में आकर सभी सुविधाओं का जायजा ले सकते हैं।
सभी कक्षाओं में प्रवेश जारी, फीस पर विशेष ऑफर…
वर्ष 2019 से मंडी शहर में यूरो किड्स स्कूल का संचालन संभाल रही प्रिंसिपल गरिमा भारद्वाज ने बताया कि अब स्कूल को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है, जोकि जेल रोड़ में मांडव हास्पिटल (Mandav Hospital) के सामने है। स्कूल में चार कक्षाएं चल रही हैं, जिनमें प्ले-वे, प्री-नर्सरी, नर्सरी और केजी शामिल हैं। सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश जारी है और फीस पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है।
इस मौके पर रत्न सिंह सर्राफ एंड संज के एमडी राजा सिंह मल्होत्रा, यूरो किड्स स्कूल से मीनाक्षी ठाकुर और विनय कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।