ट्यूशन सेंटर छेड़छाड़ मामला, फरार आरोपी ने वापिस ली जमानत याचिका सेंटर में नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के फरार आरोपी ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत याचिका को वापिस ले लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है।
बता दें कि मंडी शहर में ब्रिदिंग माइंड्स इंस्टिट्यूट के संचालक प्रांशुल सैनी के खिलाफ तीन नाबालिग छात्राओं ने महिला पुलिस थाने में छेड़छाड़ को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई हैं। पहली एफआईआर 8 जनवरी को दर्ज हुई थी जिसके बाद दूसरी 10 को व तीसरी 12 जनवरी को दर्ज हुई है। हालांकि मामला काफी पुराना है और इस बात का पता तब चला जब इन छात्राओं ने अपने साथ हुए घटनाक्रम का जिक्र परिजनों के साथ किया। उसके बाद परिजन महिला थाने पहुंचे और टयूशन सेंटर संचालक के खिलाफ मामले दर्ज करवाए।
डीएसपी हेडक्वार्टर देव राज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत तीन मामले दर्ज किए गए हैं। अभी तक आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी लेकिन उसे अब वापिस ले लिया गया है।
डीएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह भ्रांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी को जमानत मिल गई है जबकि यह गलत खबर है। आरोपी को जमानत नहीं मिली है और वह अभी तक फरार है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।