अयोध्या में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। जनवरी 2024 तक मंदिर का गर्भ गृह बनकर तैयार हो जाएगा और भगवान श्री राम वहां पर विराजमान भी हो जाएंगे। मंदिर के कपाट सभी के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी उपलक्ष्य पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा देश भर में शौर्य जागरण यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में बजरंग दल के पंडोह प्रखंड द्वारा भी पंडोह में शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई।
सात मील से लेकर पंडोह बाजार तक बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हुए और जय श्री राम के नारों से पूरे क्षेत्र को गूंजायमान कर दिया। हमीरपुर से आए संगठन मंत्री पंकज भारती ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संत समाज के आशीवार्द और निर्देशानुसार पूरे देश में शौर्य जागरण यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। मंडी जिला में बीती 10 तारीख को रिवालसर से इसकी शुरूआत हुई थी।
पंडोह बाजार में भव्य बाइक रैली निकाली गई और इससे पहले पंडोह के लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करके सत्संग का आयोजन भी किया गया। आने वाली 14 अक्तूबर को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर इसका विधिवत समापन होगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रभु श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर के बारे में बताना और सनातन धर्म का प्रचार करना है। पंडोह प्रखंड के संयोजक सौरव गुलेरिया ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर पंडोह के लोगों खासकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।