जिला मंडी पुलिस का नशे के काले कारोबार के खिलाफ जारी विशेष अभियान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस के अंतर्गत पुलिस थाना सरकाघाट ने दो आरोपियों के कब्जे से 2.043 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सरकाघाट की टीम क्षेत्र में नाकाबंदी पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने सरकाघाट उपमंडल के हरि-बेहना में एक कार की चेकिंग के दौरान उसमें बैठे दो युवकों के कब्जे से 2.043 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की शिनाख्त संजीव कुमार उर्फ प्रवीण निवासी गांव सरकाघाट जिला मंडी और आशीष शर्मा उर्फ आशु निवासी हमीरपुर के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस थाना सरकाघाट की टीम ने दो आरोपियों को 2.043 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।