मंडी क्षेत्र की सासदीय कंगना रणोंत ने कहा कि मनाली के लिए प्रधान मंत्री ने बड़ी सौगात दी

Mandi area MP Kangana Ranot said that the Prime Minister gave a big gift to Manali.

मंडी क्षेत्र की सासदीय कंगना रणोंत ने कहा कि मनाली के लिए प्रधान मंत्री ने बड़ी सौगात दी है। इस सी सी बी के बनने से लाखों लोगों को गंभीर बीमारियों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि आज मंडी संसदीय क्षेत्र लगातार विकास की दिशा में अग्रसर है। मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ साथ पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करना उन की प्राथमिकता है।