मकर संक्रांति भी हुई राममयी: सिंधु सेना निशुल्क बांट रही हैं ‘राम मंदिर की तस्वीर वाली पतंग’; दो हजार पतंगों का किया वितरण

सिंधु सेना ने भोपाल में बांटी राममंदिर प्रिंट वाली पतंगें:अध्यक्ष कुकरेजा ने कहा- भगवान श्रीराम भारत की संस्कृति की पहचान हैं

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सिंधु सेना ने न्यू मार्केट भोपाल में शनिवार को श्रीराम और मंदिर की प्रिंट वाली पतंगे बांटी। अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा की तैयारी इन दिनों हर शहर में देखी जा रही है। इसी तारतम्य में सेना ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा भगवान श्रीराम भारत की संस्कृति की पहचान है। इन पतंगों को श्रद्धालु मकर संक्रांति पर उड़ाएंगे।

इस मौके पर मंदिर की तस्वीर बनी लगभग दो हजार पतंगों का वितरण