सोलन में सरकारी बस के नी*चे महिला का आ*या पाँ *व  टली बड़ी घटना 

Major incident averted after woman falls under government bus in Solan

सोलन के सपरून   में एक  बडा  हादसा होते हुए उस समय टल  गया  जब एक महिला रोड क्रॉस कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार बायपास पर बसें  सवारियां उतार रही थी तभी एक महिला सडक  को क्रॉस करने लगी तो सरकारी मुद्रिका बस  चालक ने  बस को चला दिया । जिसकी वजह से महिला का पैर बस की चपेट में आ गया ।गनीमत यह रही कि इस घटना में महिला के अंगूठे पर ही चोट लगी है  अगर समय पर बस और महिला नही रुकती तो यह एक बडी घटना हो सकती थी। फिलहाल जैसे ही यह घटना घटी  घायल महिला को तुरंत सोलन के  क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया जहां महिला का उपचार चल रहा है वहीं इस  घटना की  जानकारी पुलिस को भी दे दी गई  है और पुलिस  भी मौके पर कार्रवाई अमल में  ला रही है।  पुलिस जांच में जुटी  है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि  आखिर किस वजह से यह दुर्घटना घटी और इस घटना का जिम्मेवार कौन है ?

फिलहाल सरकारी  बस के चालक बाला राम और इंस्पेक्टर जगदीश ठाकुर ने  बताया  कि  जहाँ यह घटना घटी वहां कई बसें रुकी हुई थी जिसमें से सवारियां उतर रही थी। जब वह चलने लगे तो एक  महिला अचानक  बस के आगे आ गई और  उनके पाँव का अंगूठा उसकी चपेट में आ गया।  जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तुरंत बस को रोक दिया गया और महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।  जहाँ अब उनका इलाज किया जा रहा है