Mahoba News: प्यार में शबाना बनी रजनी, महोबा से कौशांबी पहुंचकर प्रेमी संग लिए सात फेरे

यूपी के महोबा की रहने वाली शबाना ने हिंदू प्रेमी से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया। दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली।

महोबा: यूपी के महोबा की रहने वाली शबाना अब रजनी बन गई है। शबाना ने कौशांबी के अपने हिंदू प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। दोनों ने परिजनों की रजामंदी से शादी की। इस दौरान मंदिर में सात फेरे लेने के बाद परिवार वालों ने दोनों को आशीर्वाद दिया।
करारी कोतवाली के अलावलपुर गांव के रहने वाले बबलू प्रयागराज के पूरामुफ्ती में एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। यहीं पर महोबा की शबाना भी अपने भाई-भाभी के साथ काम करती थी। दोनों के बीच करीब चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इन दोनों की रिश्ते की जानकारी छह महीने पहले दोनों के घरवालों को हुई। दोनों ने अपने घरवालों से बात की। परिवार की रजामंदी के बाद शनिवार को दोनों ने शादी कर ली।

शबाना ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम रजनी रख लिया। रजनी को उसके भाई-भाभी ससुराल छोड़कर महोबा वापस लौट गए। शबाना ने कहा कि हमने अपनी मर्जी से शादी की है। हम चार साल से प्यार करते हैं। हमारे माता-पिता खुश हैं और हम भी खुश हैं। मेरा नाम शबाना था और अब मैं रजनी हो गई हूं। वहीं, करारी कोतवाली इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। तहरीर मिली है। दोनों बालिग हैं, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की है।