महिपुर के ‘शुभम दूबे’ ने छोड़ी मर्चेंट नेवी की नौकरी, ‘अभिनय’ की दुनिया में फलक छूने को बेकरार

ये कहानी, 30 साल के शुभम दूबे की है। मर्चेंट नेवी (merchant navy) में करियर शुरू कर चुका था। अच्छी-खासी आमदनी भी थी। 19 साल की उम्र में करियर की राह चुनने वाले शुभम को सात साल बाद अहसास हुआ, वो बचपन से ही एक रंगमंच (theatre) का कलाकार बनना चाहता था।

सैनधार के महीपुर गांव में अश्वनी कुमार दूबे के घर जन्में शुभम ने मर्चेंट नेवी की नौकरी को छोड़कर वापस रंगमंच की दुनिया में आने का निर्णय लिया। देहरादून पहुंचकर थियेटर से जुड़ गए। 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स (netflix) पर रिलीज हुई क्राइम वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ (Guns & Gulaabs) में अभिनय का मौका मिला है। इस सीरीज में शुभम ‘मेजिशियन ग्रुप’ में अभिनय करते नजर आ रहे हैं।

लाजमी तौर पर राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव व विपिन शर्मा जैसे कलाकारों के साथ कार्य करने पर शुभम की हौसला अफजाई हुई है। इश्क विश्क-2 में शुभम एक वेटर की भूमिका निभा चुके हैं। साथ ही एक और वेब सीरीज में भी कार्य किया है, जिसका नाम फिलहाल तय नहीं हुआ है। सीरीज में शुभम शराबी की भूमिका में हैं।    देहरादून में रोजी-रोटी का इंतजाम करने के लिए शुभम दूबे कोचिंग संस्थान चला रहे हैं।

आपको बता दें कि ‘गन्स एंड गुलाब्स’ की पटकथा दो गैंगस से जु़ड़ी है। अफीम की खेती (Poppy Farming) सीरीज का केंद्र बिंदू है। देहरादून में रियल लाइफ के दो इलाकों गुलाबगंज व शेरपुर में सीरीज को फिल्माया गया है। ये क्राइम ड्रामा सीरीज न केवल 90 के दशक की याद दिलाती है, बल्कि एक्शन व मनोरंजन से भी परिपूर्ण है। 90 के दशक में अभिनेता का हेयर स्टाइल अपनाने की कोशिश की गई है।

‘गन्स एंड गुलाब्स’ के किरदार में शुभम।

इस सीरीज की रोचक बात ये भी है कि तमाम किरदार विचित्र हैं। एमबीएम न्यूज नेटवर्क से फोन पर बातचीत में शुभम ने कहा कि वो एक यू टयूबर भी हैं। 7 साल मर्चेंट नेवी में एक अधिकारी के तौर पर काम करने का मौका भी मिला। अचानक ही मन में बचपन के जुनून ‘रंगमंच’ का स्मरण हुआ तो वापस लौटने का निर्णय ले लिया।

उन्होंने कहा कि ये मायने नहीं रखता कि आपको क्या रोल मिला है, बल्कि ये अहम होता है कि आप वो कर रहे हैं, जो आप करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि परिवार व दोस्तों का सहयोग मिला है।