बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई मशहूर अभिनेत्रियां हुईं, जिसमें कुछ आज फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. उन्हीं में एक नाम खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) का नाम भी शामिल है. बॉलीवुड किंग खान के साथ फिल्म ‘परदेश’ में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था, हालांकि उनका जीवन बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा. 13 सितंबर 1973 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक्ट्रेस महिला चौधरी का जन्म हुआ था. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए उनसे जुड़ी कुछ रोचक जानकारी से रुबरु होते हैं.
सुभाष घई के कहने पर बदला नाम
महिमा चौधरी का असली नाम रितु चौधरी था. बॉलीवुड में आते ही डायरेक्टर सुभाष घई ने उनको नाम बदलने की सलाह दी और उन्होंने अपना नाम महिमा रख लिया, क्योंकि घई की लकी एक्ट्रेसेस के नाम M से शुरू होते थे.
वहीं महिमा बचपन में खेलों में बहुत अच्छी थीं और उनके पिता चाहते थे कि वह बड़ी होकर स्पोर्ट्स पर्सन बनें, लेकिन 16-17 की उम्र में महिमा को फिल्मों से प्यार हो गया और वो बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का सपना देखने लगीं. एक्टिंग से पहले महिमा चौधरी ने मॉडलिंग करना शुरू किया और उनका पहला विज्ञापन पेप्सी था. इसके बाद कई और विज्ञापनों में काम किए.
जब इस बड़े डायरेक्टर के ऑफर को ठुकरा दिया
विज्ञापनों के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे. कहा जाता है कि मणिरत्नम ने उन्हें अपनी फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था, लेकिन महिमा ने यह कहते हुए ऑफर ठुकरा दिया था कि वह अभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं, जिसकी वजह से डायरेक्टर गुस्सा भी हो गए थे.
फिलहाल, एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि अपनी पहली फिल्म ‘परदेस’ के लिए चुने जाने से पहले घई ने 3000 लड़कियों को रिजेक्ट किया था. इस फिल्म ने इंडस्ट्री में उनको रातों रात मशहूर कर दिया.
परदेश फिल्म के लिए महिमा को साल 1998 में बेस्ट फिमेल डेब्यू फिल्म फेयर अवार्ड और बेस्ट फिमेल डेब्यू जी सिने अवार्ड से नवाजा गया था.
इसके अलावा महिमा ने दाग: द फायर, दिल क्या करे, धड़कन जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया. साल 2000 में महिमा को ‘धड़कन’ फिल्म के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
चेहरे पर लगे थे 65 कांच के टुकड़े
फिल्म ‘दाग’ की शूटिंग के आखिरी दिन जब महिमा होटल से शूटिंग सेट की तरफ जा रही थीं, तब ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई और टक्कर इतनी तेज थी कि एक्ट्रेस की चेहरे पर कांच के टुकड़े जा लगे. एक्ट्रेस को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और उनकी सर्जरी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्जरी के दौरान उनके शरीर से 65 कांच के टुकड़े निकाले गए थे.
कथित तौर पर महिमा टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालाँकि,उन्होंने एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया था. जिसकी वजह पेस की पूर्व पत्नी रिया पिल्लाई थीं. वहीं अजय देवगन के साथ भी उनके अफेयर की ख़बरें उड़ी थीं.
कैंसर से जीती जंग
साल 2006 में एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली. 2007 में महिमा ने बेटी अरियाना मुखर्जी को जन्म दिया. इसके बाद महिमा ने 2 बार मिसकैरेज का सामना किया. साल 2013 में महिमा ने बॉबी से तलाक ले लिया.
वहीं साल 2022 में अनुपम खेर ने खुलासा किया कि 48 साल की महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. इस मुश्किल हालात का महिमा चौधरी ने डटकर मुकाबला किया. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और साल 2023 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराकर ही माना.