बीबीएन क्षेत्र में खनन माफिया, स्क्रैप माफिया और प्रदूषण माफिया का बोलबाला है। ये गंभीर आरोप लगाए हैं भाजपा के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और अधिकारी माफियाओं के सामने लाचार दिखाई दे रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि खनन माफिया अब इतने बेखौफ हो चुके हैं कि पुलिसकर्मियों को भी कुचलने की कोशिश की जा रही है। दिनदहाड़े अवैध खनन हो रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। पम्मी ने कांग्रेस सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद से ही माफिया तत्वों को खुली छूट मिल चुकी है।परमजीत पम्मी ने चेताया कि बीबीएन क्षेत्र से अब उद्योगपति डर और दहशत के माहौल में पलायन करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता उद्योगपतियों से ‘हफ्ता’ वसूल रहे हैं और उन्हें प्रदूषण के नाम पर धमकाया जा रहा है। उद्योगपतियों को अपना कारोबार समेटना पड़ रहा है क्योंकि यहां अब सुरक्षित माहौल नहीं बचा। पूर्व विधायक का सवाल है – आखिर प्रशासन चुप क्यों है? जब पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले की कोशिश हो रही है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी?byte परमजीत पम्मी