कांग्रेस राज में माफिया हावी, कानून व्यवस्था चौपट – सोलन में गरजे भाजपा मीडिया प्रभारी करण नंदासोलन।

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल करार दिया। सोलन में आयोजित एक बैठक में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के राज में माफिया सरकार का बोलबाला है, जबकि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि चिट्टा माफिया अपने चरम पर है और सरकार इस पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है। करण नंदा ने बैठक के दौरान कहा कि यह बैठक कांग्रेस के कुप्रबंधन को उजागर करने के लिए की जा रही है, ताकि पार्टी कार्यकर्ता इन विफलताओं को जन-जन तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा आज एक सशक्त संगठन बन चुका है, जिसकी शुरुआत दो सांसदों से हुई थी और आज यह संख्या 240 सांसदों तक पहुंच चुकी है।करण  नंदा ने  बताया कि भाजपा के पास आज देशभर में आठ लाख और प्रदेश में आठ हजार बूथ अध्यक्ष हैं, जो संगठन की ताकत को दर्शाता है। भाजपा प्रदेश में छह जिला कार्यालय संचालित कर रही है, जबकि अन्य स्थानों पर भवन निर्माण कार्य जारी है।करण नंदा ने कहा कि भाजपा ‘बल बड़ा, दल बड़ा’ की नीति पर चलते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार और हिमाचल प्रदेश भाजपा के बीच सुदृढ़ तालमेल है, और यह तालमेल आने वाले समय में प्रदेश में बड़ा राजनीतिक परिवर्तन ला सकता है।अंत में उन्होंने बताया कि सोलन में भाजपा के 283 सक्रिय सदस्य हैं जिन्हें पार्टी की विचारधारा और कांग्रेस की विफलताओं से अवगत कराया जाएगा।बाइट करण  नंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *