मेयर के वार्ड में समाधान शिविर में खूब उठाई समस्या
नगर निगम सोलन द्वारा वार्डों में आयोजित किया जा रहे हैं समाधान लोग अपनी खूब भड़ास निकाल रहे है। नगर निगम की मेयर ऊषा शर्मा के वार्ड नंबर 12 में आयोजित हुए समाधान शिविर वार्ड निवासी अमरजीत ने कहा कि मैडम मैं एक दिन मरते मरते बचा। निगम के कूड़ा वहां के चालक रेस ड्राइविंग करते हुए वार्ड की वार्ड की संकरी सड़कों पर तेज रफ्तारी के साथ चल रहे हैं। इसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने इस मामले की शिकायत नगर निगम से भी की थी। समाधान शिविर की अध्यक्षता करी संयुक्त आयुक्त बिमला वर्मा ने भी माना कि उन्हें भी शिकायत आई थी। इस मामले मैं कार्रवाई की जा रही है।
समाधान शिवर में न्यू सनी साइड के लोगों ने सड़क के डिजाइन का मामला नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष रखा. उनका कहना है कि सड़क का डिजाइन इस तरह से बनाया गया है कि चढ़ाई में वहां चढ़ना तो दूर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा गलत डिजाइन पर यह सड़क बना दी है। उनका कहना था कि जाना किरतपुर से मनाली था और सड़क बना दी मनाली से किरतपुर की और।
इसके अलावा लोगों ने पानी के बिलों का मामला भी नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष रखा उनका कहना है कि निगम द्वारा एवरेज बिल दिए जा रहे हैं। पानी दो दो तीन-तीन दिन बाद लोगों को मिल रहा है। के अलावा भी कई समस्याएं लोगों ने यहां पर निगम के अधिकारियों का समक्ष रखी।
Byte उषा शर्मा मेयर नगर निगम सोलन
Byte बिमला वर्मा संयुक्त आयुक्त नगर निगम सोलन