लखनऊ की अरुणा तंवर ने पैरा ताइक्वांडो ओपन चैंपियनशिप-जी4-जी-2 में गोल्ड मेडल जीता। बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए पिता ने उधार पैसे लिए थे। अब बेटी ने देश का नाम रोशन किया।
अरुणा के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब उनका अगला टारगेट डब्ल्यूटी प्रेसिडेंट कप ओशिनिया (जी2) और ऑस्ट्रेलिया पैरा ओपन 2023 (जी-1) में भारत के लिए मेडल जीतना है। हालांकि एक ड्राइवर की बेटी अरुणा तंवर का पैरा ताइक्वांडो में यहां तक का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने बताया कि पिता ने उधार रुपयों की व्यवस्था कर ट्रेनिंग के लिए उन्हें यहां भेजा। वहीं, अरुणा तंवर की इस उपलब्धि पर साई लखनऊ सेंटर के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने कहा कि अरुणा ने टोक्यो 2020 पैरा ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अंतिम आठ में पहुंचने में कामयाब रही थी। अक्टूबर 2023 में चीन के हांगझू में होने वाले पैरा एशियन गेम्स के लिए भी उनका चयन पहले ही हो चुका है।
ये भी रहीं अरुणा की उपलब्धियां | |
वर्ष | उपलब्धि |
2020 | टोक्यो पैरालिंपिक में 9वां पायदान |
2019 | 5वीं एशियाई पैरा ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल |
2019 | 8वीं विश्व पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल |
2018 | चौथी एशियाई पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल |
2018 | तीसरे डब्ल्यूटी प्रेसिडेंट कप एशियाई क्षेत्र पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल |
2018 | किमुनयोंग इंटरनेशनल पैरा ताइक्वांडो ओपन में गोल्ड जीता |