एलआर कॉलेज ने शुरू किया “सक्षम भारत डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान”, 18 गांवों की महिलाओं को किया जागरूक

सोलन के एलआर कॉलेज ने महिला दिवस के अवसर पर समाज के उत्थान की दिशा में एक नई पहल करते हुए “सक्षम भारत डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान” की शुरुआत की। इस अभियान के तहत कॉलेज के प्रबंधन विभाग ने सोलन की सनहोल पंचायत में महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन भुगतान, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। इस विशेष कार्यक्रम में एलआर कॉलेज की निदेशक शचि सिंह मुख्य अतिथि रहीं, जबकि पंचायत प्रधान कुसुम लता  ने इसकी अध्यक्षता की।मुख्य अतिथि शचि सिंह ने बताया कि डिजिटल वित्तीय ज्ञान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा और उनके आर्थिक विकास में सहायक होगा। आज के समय में जब डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में महिलाओं को इसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने इस अभियान को हिमाचल के कोने-कोने तक पहुंचाने का संकल्प लिया।बाइट मुख्य अतिथि शचि सिंह एलआर कॉलेज के प्रबंधन विभाग की सदस्य श्वेता गुप्ता ने कहा कि उनका संस्थान शिक्षा में तो अव्वल परिणाम ला ही रहा है, अब विद्यार्थी समाज के विकास में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी के तहत आज सोलन की सनहोल पंचायत में महिला दिवस पर यह जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि   कॉलेज की निदेशक शचि सिंह के निर्देशानुसार समाज के उत्थान के लिए एलआर  संस्थान अपनी  विद्यार्थियों की टीम के साथ   कार्य करने का  बीड़ा उठाया है। जिसकी आज पहली सीडी इस अभियान के माध्यम से चढ़ी है। बाइट श्वेता गुप्ता इस मौके पर पंचायत प्रधान कुसुम लता  ने एलआर कॉलेज के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान हिमाचल की 5000 महिलाओं को जागरूक करेगा। इस अभियान के पहले चरण में 18 गांवों की महिलाओं ने भाग लिया और डिजिटल वित्तीय ज्ञान अर्जित किया। पंचायत प्रधान ने कॉलेज को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया।बाइट प्रधान कुसुम लता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *