सोलन। कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर मंगलवार रात उस समय हंगामा हो गया जब फास्टैग में कम बैलेंस को लेकर ट्रक चालक और टोल कर्मियों के बीच झगड़ा हो गया। यह विवाद सनवारा टोल प्लाजा पर हुआ। जानकारी के अनुसार, फास्टैग में बैलेंस कम होने के चलते टोल कर्मियों ने एक ट्रक को पीछे हटाकर दोबारा लाइन में लगने को कहा। इसी दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से डंडे तक चलने लगे।
कुछ देर के लिए टोल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
घटना के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या टोल पर मारपीट से ऐसे विवाद सुलझेंगे? टोल प्रबंधन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन की ओर से कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।