जो भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने उड़ीसा नहीं जा सकते है और जो जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल नहीं होने पर मायूस हैं उनके लिए ख़ुशी की खबर है कि सोलन में एक बार फिर से भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सोलन के शिल्ली गाँव में स्थापित भगवान जगन्नाथ के मंदिर से आरम्भ होगी। आप को बता दें कि हिमाचल में भगवान जगन्नाथ का एक ही मंदिर है जो पिछले वर्ष से यह शोभा यात्रा निकाल रहा है। यहाँ जो मूर्तियां स्थापित की गई है वह भी उड़ीसा से करीबन चार सौ वर्ष पहले ला कर स्थापित की गई है। जो हूबहू भगवान जगन्नाथ मंदिर की तरह ही प्रतीत होती है।
इस बारे में भगवान जगन्नाथ मंदिर जीर्णोद्धार कमेटी के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ठाकुर और सचिव मोहन वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी तीस जनवरी से भगवान जगन्नाथ की दूसरी भव्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है दो दिन तक चलने वाली इस यात्रा में भगवान समूचे सोलन का भ्रमण कर वापिस मंदिर पधारेंगे। इस दौरान भव्य यात्रा में बाहरी राज्यों से आए कलाकार भगवान कृष्ण की लीलाओं को दिखाएंगे और सभी भक्त नाचते गाते हुए पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि जो भक्त उड़ीसा नहीं जा पा रहे है उन्हें आशीर्वाद देने के लिए भगवान जगन्नाथ जी सोलन भ्रमण पर आ रहे है। इस लिए सभी उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।