सोलन में कल स्थापित होंगे भगवान गणेश शुरू होगा भव्य गणेश उत्सव

Lord Ganesha will be installed in Solan tomorrow, grand Ganesh Utsav will begin.

समूचे देश के साथ साथ सोलन में भी गणेश उत्सव का त्यौहार धूम धाम से मनाया जाता है। सोलन में एक जगह नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में गणेश उत्सव की धूम देखी जा सकती है। अब किस क्षेत्र में सुंदर गणेश जी की मूर्ती स्थापित होगी और कितना भव्य आयोजन होगा इस लिए भी अब भक्तों में होड़ सी लगी रहती है। सभी आठ दिन गणेश जी की मूर्ती स्थापित करते है और दिन रात पूजा अर्चना की जाती है। सोलन के लक्कड़ बाज़ार में भी गणेश उत्सव की तैयारियां चल रही है कल भगवान गणेश जी की मूर्ती को लक्कड़ बाज़ार स्थित मंदिर में स्थापित किया जाएगा। यह बात दुर्गा सेवा समिति संस्था के संयोजक प्रदीप अग्रवाल ने कही।

अधिक जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि वह सारे वर्ष गणेश उत्सव का इंतज़ार करते है। इस बार भी धूमधाम के साथ भगवान गणपति की मूर्ती को स्थापित किया जाएगा। आठ दिन तक पूजा अर्चना की जाएगी और उसके बाद गिरी गंगा में मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आठ दिन तक भगवान गणपति को भोग लगाया जाएगा और भंडारे का आयोजन भी होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।