लोहड़ी पर सोलन के बाज़ारों में ग्राहकों की दिखी बेहद भीड़

लोहड़ी का त्यौहार सोलन में भी धूम धाम से मनाया जाता है।  इस त्यौहार पर विशेष तौर पर सोलन के बाज़ारों में बेहद रौनक देखी जा रही है। लोग रेवड़ियां गज्जक बेहद मात्रा में खरीद रहे है।  इस दिन तिल  मूंगफली की गजक की विशेष मांग रहती है।  वहीँ मूंगफली भी खूब बिकती है।  पहले व्यापारी सेल न होने की वजह से बेहद मायूस थे लेकिन आज ग्राहकों ने सभी कमियों को पूरा कर दिया और दबा कर खरीददारी की।  जिसकारण व्यापारियों के मुरझाए चेहरे खिल गए।  वहीँ बाज़ारों में जगह जगह लोहड़ी मनाने के लिए लकड़ी का प्रबंध भी कर दिया गया है।
ख़ुशी जाहिर करते हुए व्यापारियों ने कहा कि पहले उन्हें उम्मीद नहीं थी कि अच्छी सेल होगी।  क्योंकि मौसम अधिक ठंडा नहीं था लेकिन आज ग्राहक अपने घरों से निकल कर बेहद खरीददारी कर रहे है।  उन्होंने कहा कि बाज़ार में करीबन 6 तरह की गजक और नमकीन मूंगफली बेहद मांग पर है।  उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोहड़ी पर माथा टेकने के लिए तिल के लड्डू और तिल की गजक ग्राहक खरीदना बेहद पसंद कर रहे है।