सोलन के आंजी क्षेत्र में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चोर ने घर में मौजूद लोगों के बावजूद नलके और अन्य सामान चोरी कर लिया। इस दौरान घर की एक महिला ने उसे रंगे हाथों देख भी लिया, लेकिन चोर बेखौफ होकर अपनी हरकतों में लगा रहा। जानकारी के अनुसार, चोर ने पहले एक नलके को झटके से उखाडा और फिर दूसरे को तोड़कर अन्य सामान समेटने लगा। जब महिला ने उससे पूछताछ की, तो उसने भागने के बजाय चोरी जारी रखी। महिला घबराकर मदद मांगने चली गई, लेकिन इतने में चोर मौका देखकर फरार हो गया।पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि चोर बिना किसी डर के चोरी को अंजाम दे रहा है, मानो उसे कानून का कोई भय न हो। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।