निगम के वार्ड नंबर 7 में बंद पड़ी नालियों और टूटे से रास्ते से  परेशान स्थानीय

 

सोलन शहर में अगर विकास की बात करें तो गिने-चुने वार्डो में ही शहर का विकास होता दिखाई दे रहा है  सोलन शहर के वार्ड नंबर 7 की बात करें तो वहां खुली पड़ी नालियों और टूटे रास्तों से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 7 के वाल्मीकि मोहल्ले में रास्ते टूटे पड़े हैं और नालिया भी खुली पड़ी है जिसके चलते नालियों का गंदा पानी स्थानीय लोगों के घरों में जा रहा है स्थानीय निवासी विकी का कहना है कि उन्होंने इस बारे में स्थानीय पार्षद से बात की थी तो उन्होंने नगर निगम की टीम के साथ वहां निरीक्षण भी किया है पार्षद का कहना है कि इसका टेंडर लगा दिया गया है और  जैसे ही निगम से पैसा सैंक्शन  होता है इसके कार्य को शुरू कर दिया जाएगा स्थानीय निवासी विकी का कहना है कि निगम को इस विषय में भी संज्ञान लेना चाहिए और मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपील की है कि जल्द से जल्द इस कार्य को किया जाए।