ऋण दिवस आयोजित

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आज यहां ऋण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से सघन प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोज़गार की दिशा में सशक्त बनाने के लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के लिए ज़िला सोलन में भी महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। वर्ष 2024-25 में सोलन ज़िला को प्राप्त 16 करोड़ 70 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत करने का लक्ष्य में प्राप्त हुआ है। अभी तक ज़िला में 08 करोड़ 22 लाख रुपए के ऋण इन स्वयं सहायता समूहों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर एनआरएलएम के तहत पंजीकृत ज़िला के 27 स्वयं सहायता समूहों को लगभग 64.50 लाख रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर एनआरएलएम के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले विकास खण्डांे, बैंकों और सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में अवगत करवाया गया कि ऋण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 22 फरवरी से 08 मार्च, 2025 तक ज़िला के सभी विकास खण्डों में सघन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें कुल 154 ऋण मामलों में से 114 ऋण मामले बैंकों को स्वीकृति के लिए भेजे गए। इनमें से 27 ऋण मामले स्वीकृत कर दिए गए हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, ज़िला विकास अधिकारी रमेश शर्मा, ज़िला के अग्रणी बैंक यूको बैंक की प्रबंधक तमन्ना मोदगिल, विभिन्न बैंकों को पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *