खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यलय राजगढ़ कोटली में आजीविका मार्गदर्शन व परामर्श प्रशिक्षण शिविर आयोजित ।

Livelihood guidance and counseling training camp organized in Block Source Coordinator Office, Rajgarh Kotli.

खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यलय राजगढ़ कोटली मे उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के सौजन्य से एक दिवसीय आजीविका मार्ग दर्शन व परामर्श प्रशिक्षण शिविर ( केरियर गाईडेंस एंड काऊंसिल ट्रेनिंग ) का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ खंड परियोजना अधिकारी राजगढ़ समग्र शिक्षा अभियान कांता चौहान द्वारा किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर के कार्यवाहक समन्वयक प्रेम चौहान ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का में राजगढ़ व नारग शिक्षा खंड के उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लगभग 90 अध्यापको ने भाग लिया । इस प्रशिक्षण शिविर शिविर में अध्यापक ईश्वर चंद व नवजोत सिहं ने स्त्रोत व्यक्ति की भुमिका निभाई इस प्रशिक्षण शिविर में अध्यापको को प्रशिक्षण दिया गया कि किस तरह से नवम कक्षा से लेकर बारहवी कक्षा तक के छात्रो को उनके जीवन में आजीविका मार्ग दर्शन व परामर्श के लिए किस तरह से जागरुक किया जाए । ताकि उन्हे जीवन मे आजीविका से संबंधित विषय चुनने में आसानी है सके ।