राम मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़:मोदी ने लिखा- प्राण प्रतिष्ठा सालों तक याद रहेगी; सत्येंद्र दास बोले- त्रेतायुग जैसी हुई अयोध्या
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार 23 जनवरी को मंदिर में आम लोगों का दर्शन शुरू हो चुका है। रात 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रामलला के दर्शन के लिए कई राज्यों से लोग आए हुए हैं।
जैसे ही मंदिर के गेट खुले तो लोगों में अंदर जाने के लिए होड़ सी मच गई। लोग धक्कामुक्की करते दिखे। शुरुआत में प्रशासन भीड़ के आगे बेबस नजर आया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने मोर्चा संभाला। अब दर्शनार्थियों को छोटे-छोटे ग्रुपों में भेजा जा रहा है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो शेयर किया। पीएम ने लिखा- हमने कल यानी 22 जनवरी को अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले कई सालों तक हमारी यादों में अंकित रहेगा।
लाइव अपडेट्स
हनुमान गुफा के पास चैकिंग के बाद वाहनों को एंट्री दी
आज कुछ ऐसा दिख रहा राम मंदिर का नजारा
कई राज्यों से लोग अयोध्या पहुंच रहे, सिर्फ रामलला दर्शन की आस
अयोध्या के धर्म पथ पर सुबह से श्रद्धालुओं का जत्था देखा जा सकता है। रामनगरी में बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
भीड़ काफी ज्यादा है, पर दर्शन करके ही जाएंगे- पुणे के श्रद्धालु
पुणे से पत्नी-बच्चे समेत अयोध्या पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा- हम कल (22 जनवरी) को आ गए थे, लेकिन बॉर्डर पर रोक लिया गया। भीड़ काफी है, लेकिन सबकुछ राममय है। हम दर्शन करके ही जाएंगे।
अयोध्या में बिना पास के एंट्री नहीं
अयोध्या आने वाले प्रमुख रास्ते वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई है। बिना पास के वाहनों को आज भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। धर्मपत के प्रमुख गेट पर सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हैं।
भीड़ नियंत्रित करने के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात
अयोध्या में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। सुरक्षाबल इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं कि सड़क के एक तरफ श्रद्धालु रहें, दूसरी तरफ से यातायात जारी रहे। लोगों में रामलला दर्शन का जोश है। चारों तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं।
अयोध्या में इतनी भीड़ कि कई भक्त आज और कल दर्शन नहीं कर पाएंगे- सत्येंद्र दास
श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा- प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद गर्भगृह एक दिव्य रूप में दिखाई पड़ रहा है। ऐसा लगता है कि जब त्रेतायुग में भगवान राम विराजमान हुए थे, जिस तरह की उस समय व्यवस्था थी, वो बहुत आनंदित करने वाला था। त्रेतायुग की झलक इस समय भी देखने को मिल रही है। अयोध्या में भक्तों का समूह उमड़ पड़ा है। जय श्री राम के लग रहे नारे त्रेतायुग की अयोध्या की याद दिला रहे हैं। जितने लोग पहले दिन दर्शन की चाह लिए हुए हैं, सभी लोग आज दर्शन नहीं कर पाएंगे। कल भी, दो-चार दिन ऐसा ही चलेगा, क्योंकि भारी भीड़ है। मंदिर विलक्षण है, अयोध्या राममय हो गई है।
अयोध्या में सड़कें जाम, चारों ओर सिर्फ दर्शनार्थी
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। सड़कें जाम हो गई हैं। दूर-दूर तक सिर्फ लोगों का हुजूम नजर आ रहा है।
दर्शन के लिए लोगों को छोटे-छोटे ग्रुप में भेजा जा रहा है
रामलला के दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी है। लोग किसी भी तरह भगवान के दर्शन करना चाह रहे हैं। व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए लोगों को छोटे-छोटे ग्रुप में भेजा जा रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा सालों तक याद रहेगी- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लिखा- हमने कल यानी 22 जनवरी को अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले कई सालों तक हमारी यादों में अंकित रहेगा।
दर्शनार्थियों की चैकिंग फिर शुरू
रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई है। व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए दर्शनार्थियों की चैकिंग फिर शुरू की गई है। कुछ देर के लिए इसे रोका गया था।
दिव्य रामलला…प्राण प्रतिष्ठा के समय की 5 फोटोज
भीड़ के चलते प्रशासन बेबस
राम मंदिर परिसर में चेक पोस्ट पर अब लोगों की चेकिंग नहीं हो रही है। लोग बिना जांच के ही आगे बढ़ रहे हैं। प्रशासन बेबस नजर आ रहा है।
भीड़ को मैनेज करने के लिए RAF कमांडोज ने मोर्चा संभाला
रामलला परिसर में पुलिस के साथ अब RAF कमांडोज को तैनात किया गया है। कमांडोज ने भीड़ को मैनेज करने के लिए सुरक्षा घेरा बना लिया है।
भीड़ से लोग परेशान, एक व्यक्ति को फंसने से चोट लगी… सुनिए एक भक्त की आपबीती
ओडिशा से आए गोपीनाथ नायक भीड़ में फंस गए। किसी तरह बचकर अपने आप को बाहर निकाला, इस दौरान चोटिल हो गए। हाथ से खून बहने लगा।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर
दर्शनार्थी बोले- पहले दिन की वजह से पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा
लोग बैरिकेडिंग फांद कर आगे बढ़ रहे, व्यवस्था नाकाफी
मंदिर के सामने लोग बेकाबू हो रहे हैं। बैरिकेडिंग फांद कर आगे बढ़ रहे हैं। पुलिस वाले रोक रहे हैं इसके बावजूद भीड़ मान नहीं रही है।
प्रबंधन/ पुलिस के पास मोबाइल रखने की व्यवस्था नहीं
राम मंदिर पहुंच रहे दर्शनार्थियों के मोबाइल हजारों की संख्या में है। इसे जमा करने की व्यवस्था अभी पुलिस और प्रबंधन के पास नहीं है। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी का कहना है कि जो लोग मोबाइल लेकर पहुंच जा रहे हैं, उन पर रोक लगाया जाना अभी संभव नहीं हो पा रहा है।
राम मंदिर के बाहर सुबह के हाल 2 VIDEO में देखिए
लोगों को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा…दैनिक भास्कर रिपोर्टर देवांशु की रिपोर्ट देखिए
मोबाइल बैन, बाहर से प्रसाद नहीं ले जा सकेंगे
श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए कड़े सुरक्षा मानकों से गुजरना होगा। मंदिर में हर तरह का इलेक्ट्रिक समान वर्जित किया गया है। जैसे- मोबाइल, कैमरा आदि। मंदिर में बाहर से प्रसाद लेकर जाना भी मान्य नहीं है।
श्रद्धालुओं को आरती में शामिल होने के लिए जन्मभूमि तीर्थ से पास लेना होगा। हालांकि, यह निशुल्क होगा। इसके लिए आधार समेत कोई भी वैध पहचान पत्र जरूरी है। आरती की अनुमति अभी सिर्फ 30 लोगों को मिलेगी।
दर्शन के लिए लंबी-लंबी लाइनें, लोग श्रीराम के जयकारे लगाए जा रहे
मंदिर का शेड्यूल: रामलला की मंगला आरती से शयन आरती तक
- पहली आरती: सुबह 4:30 बजे- मंगला आरती, ये जगाने के लिए है।
- श्रद्धालु सुबह 6:30 बजे, दोपहर 11:30 बजे और शाम 6:30 बजे की आरती में ही शामिल हो सकते हैं।
- दूसरी आरती: सुबह 6:30-7:00 बजे- ये शृंगार आरती कहलाती है। इसमें यंत्र पूजा, सेवा और बाल भोग होगा।
- तीसरी आरती: 11:30 बजे- राजभोग आरती (दोपहर का भोग) और शयन से पहले की आरती होगी। इसके बाद रामलला ढाई घंटे तक विश्राम करेंगे। गर्भगृह बंद हो जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर परिसर में घूम सकते हैं।
- चौथी आरती: दोपहर 2:30 बजे। इसमें अर्चक रामलला को शयन से जगाएंगे।
- पांचवीं आरती : शाम 6:30 बजे।
- छठी आरती : रात 8:30-9:00 बजे के बीच। यह शयन आरती कहलाएगी। इसके बाद रामलला शयन करेंगे।
राम मंदिर के सामने सुरक्षा व्यवस्था सख्त
-
प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में दीपोत्सव: अयोध्या में राम की पैड़ी पर एक लाख दीये जले; कल से आम लोगों के लिए खुलेगा मंदिर
-
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, दिन 6: रामलला की पुरानी मूर्ति नए मंदिर पहुंची; राजस्थान-दिल्ली-बंगाल में पटाखे फोड़े गए
-
रामलला की चांदी की मूर्ति का पूजन हुआ: पूजन के बाद शोभायात्रा पर निकले रामलला, जय श्री राम के नारों से गूंजी अयोध्या
-
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, दिन 4: रामलला ने औषधि, केसर, घी और अनाज में वास किया, अस्थाई मंदिर में दर्शन बंद
-
51 साल की उम्र में मां बनीं महिला: बोलीं- शादी के 35 साल बाद मिली खुशी; रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आई बिटिया
-
आज से शुरू होंगे रामलला के दर्शन: सुबह 7 बजे खुलेगा मंदिर; हर श्रद्धालु को मिलेंगे 15 से 20 सेकंड
-
लेजर लाइट से जगमगाया कौशल्या धाम: रायपुर में 11 लाख, अंबिकापुर में 1 लाख दीये जले; CM को राम के बाल रूप ने दिया गुलाब
-
अयोध्या गाइड
आज से आम लोगों के लिए खुले रामलला के पट: दर्शन के लिए कोई पर्ची नहीं कटवानी होगी, आरती के लिए पास बनेगा
-
महाकाल का आंगन एक लाख दीयों से जगमग: नर्मदा के तट भी रोशन;10 तस्वीरों में देखिए…MP में कहां कैसे मनाई राम दीपावली
-
हरियाणा-पंजाब, हिमाचल में राम लला प्राण प्रतिष्ठा पर दीपोत्सव: ब्रह्मसरोवर और दुर्ग्याणा मंदिर में आतिशबाजी; 1.21 लाख दीपों से जगमगाया मंदिर
-
यूपी में दिवाली जैसा उत्सव: अयोध्या के 8000 मंदिरों में 10 लाख से ज्यादा दीप जले, लखनऊ में आतिशबाजी; आगरा में दरगाह के बाहर दीपक जलाए
-
शाम होते ही आतिशबाजी से जगमग हुआ आसमान: जयपुर में 300 ड्रोन से आसमान में श्रीराम से जुड़ी आकृतियां बनाईं, पूरे राजस्थान में दिवाली सी धूम
-
MP में दीपावली जैसा उत्सव: महाकाल और रामराजा दरबार दीयों की रोशनी से जगमग; जमकर हुई आतिशबाजी
-
भागवत बोले- रामलला आए, अब हमें विवाद से बचना होगा: CM योगी ने कहा- अयोध्या अब गोलियों की आवाज से नहीं, राम के नाम से गूंजेगी
-
रामलला ने पहने 5 किलो सोने के आभूषण: हाथ-पैर में कड़ा, कमर में करधनी; एक हाथ में सोने का धनुष, दूसरे में बाण
-
प्राण-प्रतिष्ठा के दिन महाकाल में दिवाली जैसी पूजा: सरयू घाट पर दीए जलाए गए; नेपाल के जनकपुर में भी दीपोत्सव मना
-
PM का भाषण राम-राम से शुरू, जय सियाराम पर खत्म: 35 मिनट में 114 बार राम नाम लिया, कहा- कुछ लोग कहते थे, मंदिर बना तो आग लग जाएगी
-
राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए मेहमानों को मिला प्रसाद: इसमें मेवे के लड्डू, राम दीया, तुलसी दल और राम नाम वाला दुपट्टा भी
-
रायपुर के चंदखुरी में दिवाली जैसा माहौल: लेजर लाइट से जगमग हुआ कौशल्या धाम; गुढियारी में जलाए गए 11 लाख दीये
-
प्राण प्रतिष्ठा में बोले मोदी- राम आग नहीं, ऊर्जा: राम व्यापक हैं, राम विश्व हैं, राम विश्वात्मा है
पॉजिटिव- कहीं पैसा फंसा हुआ है, तो आज मिलने के संभावना है। युवा वर्ग ध्यान रखें कि उनको अपने किसी कार्य में शानदार सफलता हासिल होने वाली है, इसलिए हर काम को बहुत सोच समझकर तथा मन लगाकर करें। नेगेटिव-…