Liquid Gold Agarwood ये है ‘देवताओं की लकड़ी’, कीमत सोने से भी ज्यादा है, निकलता है ‘Liquid Gold’

स्पीति के खुलासा गांव में अचानक आई बाढ़ ने ग्रामीणों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है। पहाड़ी से आए मलबे ने एक तरफ किसानों के खेतों को पुरी तरह नष्ट कर डाला है, वहीं दोपहर बाद घटी इस घटना ने सब को हैरान कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस समय बाढ़ आई वे अपने खेतों में काम कर रहे थे, लेकिन जोरदार आवाज सुनते ही जब उन्होंने पहाड़ी की तरफ देखा तो वे समझ पाए कि पहाड़ी मिट्टी का मलबा बाढ़ का रूप लेकर उनकी तरफ बढ़ रहा है। लोगों अपनी जान तो खेतों से भाग कर बचा ली, लेकिन वे अपने खेतों को बचा नहीं पाए। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने एडीसी काजा को तुरंत निर्देश दिए कि वे अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन करे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन जेसीबी मशीनों को भी खुलासा गांव रवाना कर दिया गया है, जो बाढ़ के मलबे को हटाएगी। उन्होंने कहा कि खुलासा गांव के ग्रामीणों पर जो प्राकृतिक आपदा का कहर बरपा है उस की भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन सरकार व प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को फौरी राहत प्रदान करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खुलासा गांव के ग्रामीणों की वे हर संभव मदद करेंगे और जल्द गांव का दौरा करेंगे। स्पीति प्रशासन की टीम को ग्रामीणों की मदद के लिए भेज दिया गया है।