कहते हैं भारत की आत्मा यहां के गांवों में बसती है. अगर भारत को अच्छे से देखना है तो पहले यहां के गाँव देखिए. इन गांवों को अब वेब सीरीजों में भी प्राथमिकता मिलने लगी है. कुछ सालों से भारतीय वेब सीरीजों में गांवों को खूब दिखाया जा रहा है. कई गांव इन वेब सीरीजों के कारण ही प्रसिद्ध हो गए हैं.
तो चलिए आज जानते हैं कि कौन कौन सी वेबसीरीज ने किन किन गांवों को प्रसिद्ध किया है :
1. पंचायत
पंचायत का दूसरा सीजन भी आज कल खूब चर्चा में है. इस सीरीज ने फुलेरा गांव को खूब चर्चित किया है. सीरीज के अनुसार ये गांव यूपी के बलिया जिले में स्थित है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का ग्राम महोड़िया है.
2. मिर्जापुर
इस सीरीज के नाम से ही ये झलकता है कि यह मिर्जापुर शहर और इसके आसपास के गांवों में बनी है. इस वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी प्यार दिया. इस सीरीज में उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की राजनीति और अपराध के कहानी को अनोखे अंदाज में दिखाया गया है.
3. जामताड़ा
जामताड़ा वेब सीरीज उस कुख्यात गांव के बेरोजगार युवकों पर आधारित है जहां देश के 22 राज्यों की पुलिस को दबिश देने आना पड़ा. झारखंड में स्थित जामताड़ा कभी ईश्वर चंद्र विद्यासागर की कर्मस्थली था लेकिन यहां साइबर क्राइम का माफिया है. यहां के बेहद कम-पढ़े लिखे बेरोजगार युवक मोबाइल के जरिए बॉलीवुड हस्तियों, नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स तक के बैंक खातों में सेंध लगा चुके हैं.
4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
इस सीरियल ने किसी गांव को तो नहीं मगर एक सोसाइटी को देश भर में प्रसिद्ध कर दिया है. देश का शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोकुलधाम सोसाइटी की बात न होती हो.
5. भौकाल
MX Player पर स्ट्रीम हो चुकी वेब सीरीज भौकाल IPS ऑफिसर नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारित. इस सीरीज में दिखाया गया है कि नवनीत सिकेरा ने कईसे उत्तर प्रदेश के शहर मुजफ्फरनगर की तस्वीर हमेशा के लिए बदल दी. सीरीज में मुख्यरूप से मुजफ्फरनगर और यहां के आसपास के गांवों को दिखाया गया है.