हिंदी फिल्मों की इस एक्ट्रेस की जब पहली फिल्म रिलीज हुई तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह मामूली एक्ट्रेस एक दिन सिनेमा की बड़ी हिरोइन बनेगी, लेकिन समय के साथ उनकी अदाकारी और हुस्न ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया. उसे फिल्मों में जितनी शौहरत मिली, उतना ही दर्द निजी जिंदगी में झेला.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा की, जिनका तार्रुफ़ किसी का मोहताज नहीं है. जिन्होंने दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया. तो चलिए आज उनसे जुड़े कुछ अनजान किस्से से रुबरु होते हैं.
जब रेखा गुपचुप तरीके से की थी शादी (Rekha Wedding)
रेखा की लव स्टोरी से लेकर उनकी शादी के खूब चर्चे हुए. बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद उन्होंने किसी से शादी नहीं की, लेकिन उनके अफेयर के किस्से बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बने. फिर वो मांग में सिंदूर से लेकर अमिताभ बच्चन के साथ उनके अफेयर रहे हों या फिर विनोद मेहरा के साथ उनकी गुपचुप शादी.
अभिनेत्री रेखा पर बेस्ड किताब ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ के मुताबिक, रेखा ने विनोद मेहरा के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी, जिसके बाद मेहरा उन्हें अपने घर भी लेकर गए थे, मगर विनोद मेहरा की मां को यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. कहा जाता है कि वो इतनी नाराज थी कि वह रेखा को देखते ही चप्पल लेकर दौड़ पड़ी थीं, हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर हमेशा ख़ामोशी इख़्तियार की.
मां को थी जुए की लत, बाप से अच्छा नहीं रहा रिश्ता
रेखा का नाम भले ही एक कामयाब एक्ट्रेस में शुमार हो गया हो, लेकिन उनकी निजी जिंदगी दर्द भरी रही है. कहा जाता है कि रेखा ने बचपन से प्यार के नाम पर तकलीफें ही झेली हैं. एक समय में रेखा की मां को जुए की तगड़ी लत लग गई थी. जिसकी वजह से परिवार बर्बादी के कगार पर पहुँच गया था. वहीं उनके पिता जेमिनी गणेशन से भी उनका रिश्ता अच्छा नहीं रहा.
ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेखा ने कहा था “मैं उनके निधन पर गम क्यों मनांऊ, जबकि मेरा उनसे कोई लेना देना नहीं रहा है. मेरी जिंदगी में उनका कोई योगदान नहीं है. मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मैंने अपने जीवन में उनके साथ कभी कोई अप्रिय पल शेयर नहीं किया. वह सिर्फ मेरी कल्पनाओं में मौजूद थे.”