सोलन। मिड-डे मील वर्कर्स की बदहाल हालत को लेकर जिला महासचिव सपना ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, तब से मिड-डे मील वर्कर्स के मानदेय में एक रुपया भी बढ़ोतरी नहीं की गई, जबकि महंगाई हर साल नई ऊंचाई छू रही है।सपना ठाकुर ने बताया कि एमडीएम वर्कर्स आज भी केवल ₹1000 के अल्प मानदेय पर काम कर रही हैं और यह राशि भी नियमित रूप से नहीं मिलती, बल्कि साल में दो-तीन किश्तों में दी जाती है। उन्होंने कहा कि ये महिलाएं रोज़ करीब 500 बच्चों के लिए खाना बनाकर बड़ी ज़िम्मेदारी निभाती हैं, फिर भी न तो उन्हें कोई सुरक्षा नीति मिली है और न ही सामाजिक लाभ।उन्होंने सवाल उठाया कि पूरे साल एक भी छुट्टी न देना कितना अमानवीय है। उन्होंने सरकार से मानदेय बढ़ाने और समय पर भुगतान की मांग की, अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।