काम काज छोड़ केवल बावड़ियों से पानी ढोने का काम करे रहे है गाँववासी

Leaving aside work, villagers are only carrying water from stepwells

शहर के साथ साथ अब सोलन के आसपास के गाँवों में भी पानी की विकराल समस्या पैदा हो गई है। जिसके चलते गांववासी बेहद परेशान हो चुके है। प्राकृतिक स्त्रोत अब गाँवों में न के बराबर बचे है। जो बावड़ियां बची है वह बेहद दूर है। गांववासियों को जहाँ अपने लिए पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है वहीँ पालतू पशुओं के लिए भी पानी का प्रबंध करना पड़ता है। जिसकी वजह से गांववासी बेहद परेशान है। आज गाँव की महिलाओं ने उपप्रधान की अध्यक्षता में आईपीएच विभाग अधिकारी से मुलाक़ात की और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया कि वह कैसे बिना पानी के जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं।

डांगरी गाँव की महिलाओं भावना और विश्वा देवी और उपप्रधान मदन ठाकुर ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पिछले काफी समय से वह पानी की समस्या से जूझ रहे है लेकिन उनकी समस्या की और कोई गौर नहीं कर रहा है। इस लिए वह खुद आज आ कर अधिकारी से मिले है। उन्हें बताया गया कि उनके परिवार के सभी सदस्य सभी काम छोड़ कर केवल दूरदराज की गाँवों से पानी ढोने का काम कर रहे है ताकि उनके परिवार और पशुओं को पानी नसीब हो सके। उन्होंने कहा कि गाँवों में सूखे जैसे हालात बन चुके है। खेत तो दूर पशुओं के पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है।