सरकार ने 300 यूनिट फ्री बिजली तो दूर, 125 यूनिट पर भी बंद कर दी सबसिडी

Leave aside 300 units of free electricity, the government stopped subsidy on 125 units too.

पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली देने की झूठी गारंटी देने वाली राज्य सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार की तरफ से 125 यूनिट पर दी जा रही सबसिडी भी बंद कर दी है।
यह बात उन्होंने घुमारवीं में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह सरकार ठगी करने वाली और पलटू सरकार है। गर्ग ने कहा कि भाजपा इस तानाशाही के खिलाफ विरोध जताएगी और कांग्रेस के झूठ के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आई कांग्रेस की डेढ़ साल में ही गारंटी खत्म हो गई है। कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता में आने के लिए झूठी गारंटियां देकर जनता को भ्रमित किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के बड़े नेता हिमाचल प्रदेश आए और अनेक प्रकार की गारंटियां देकर जनता को भ्रमित किया। गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डेढ़ वर्ष बाद भी खजाना खाली होने का रोना रो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा द्वारा खोले गए विश्वविद्यालय, स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों पर तालाबंदी कर दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता राज्य सरकार से त्रस्त है। कहा कि उपचुनाव के बाद लिया यह फैसला प्रदेश की जनता से ठगी करने जैसा है। 1500 रुपये की बात करने वाली कांग्रेस ने महिलाओं के साथ ठगी की है। महिलाओं को जब 1500 रुपये देने की बात आई, तो तरह तरह की शर्तें उन पर थोप दी। जिससे महिलाएं और युवतियां ठगा सा महसूस कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। जो भी कार्य शुरू किये हैं, वो भाजपा सरकार के कार्यकाल के हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खुद को सुख की सरकार कहने वाली कांग्रेस ने लोगों को डेढ वर्षों में केवल दुःख ही दिया है।