देशभर के साथ सोलन में भी अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और हड़ताल की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक भारद्वाज के नेतृत्व में वकीलों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस विधेयक को अधिवक्ताओं के अधिकारों पर हमला बताया।बार एसोसिएशन ने साफ कर दिया कि जब तक सरकार इस विवादित विधेयक को वापस नहीं लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में वकील शामिल हुए, जिन्होंने सरकार से तुरंत इस विधेयक पर पुनर्विचार करने की मांग की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक भारद्वाज का मानना है कि यह उनके संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है और न्याय प्रणाली में उनकी भागीदारी को सीमित करता है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के जरिए वकीलों की स्वतंत्रता और संगठनात्मक अधिकारों को सीमित करने का प्रयास किया जा रहा है। वकीलों ने विशेष रूप से धारा 35ए पर कड़ा विरोध जताया, जिसमें कहा गया है कि कोई भी अधिवक्ता संघ या उसका कोई सदस्य अदालत के कार्य का बहिष्कार करने का आह्वान नहीं कर सकता।
बाइट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक भारद्वाज