देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में शुरू किया एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के वार्ड नंबर एक सिंहारल में पौधा रोपन किया। इस अवसर पर विशेष रूप से विधायक राकेश जम्वाल के साथ मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा,ओमप्रकाश जिला महामंत्री उपस्थित रहे। विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत हरेक बूथ पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जायेंगे।।
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि हमारे जीवन में रिश्तों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है।वैसे तो सभी रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण होते है लेकिन मां का रिश्ता बहुत ही निस्वार्थ होता है।हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश के लोगो से आह्वान किया था कि एक पेड़ मां के नाम लगाए।
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की समस्त जनता से आह्वान किया था की प्राकृतिक का सरंक्षण और इसे संजोए रखना हम सब का दायित्व है और उसी दायित्व को निभाते हुए पेड़ लगाए और उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस मुहिम में शामिल होकर एक पेड़ अपने अपने क्षेत्र अवश्य पेड़ लगाए और अपनी मां का और अधिक सम्मान कर सके।हमारा पर्यावरण साफ सुथरा होगा तभी हम सांस ले पाएंगे और जिस हालात में हम सब जी रहे है और हमने पर्यावरण की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नही करेगी।इसलिए अपने आसपास क्षेत्र को साफ सुथरा रखे और चारो और हरियाली बनाने के लिए पौधा रोपन करें।