देर रात सोलन बाइपास पर निजी बस ने खड़ी कार को मारी जोरदार टक्कर, चालक बोला-  सिर्फ दो पैग लगाए थे

सोलन बाइपास पर बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त टल गया, जब छावनी रेस्टोरेंट के सामने सड़क किनारे खड़ी एक कार को तेज़ रफ्तार निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई मीटर तक सड़क पर घसीटती चली गई और पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
रात करीब दो बजे हुए इस हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाके के लोग नींद से जाग गए और तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गनीमत यह रही कि उस समय कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा यह एक जानलेवा हादसा हो सकता था।प्रत्यक्षदर्शियों  ने बताया कि बस चंबाघाट से सोलन मंडी की ओर जा रही थी और मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। बस में केवल चालक ही सवार था, जो देखने से नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था।