जिला कांगड़ा के धर्मशाला में पिछले आठ दिनों से चल रहे छठे धर्मशाला बुक फेयर का आखिरी दिन

Last day of the sixth Dharamshala Book Fair which has been going on for the last eight days in Dharamshala of District Kangra

जिला कांगड़ा के धर्मशाला में पिछले आठ दिनों से चल रहे छठे धर्मशाला बुक फेयर का कल रविवार को आखिरी दिन है। छठे धर्मशाला बुक फेयर में खरीदारों को किताबों पर मिल रहे डिस्काउंट का फायदा उठाने का भी आखिरी दिन रहेगा। किताबों में हर पब्लिशर की ओर से किताबों की बिक्री में 15 से 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। बुक फेयर दिल्ली नोएडा उद्चिय गैर-सरकारी संस्था की ओर से ऑर्गनिज़ किया जा रहा है। धर्मशाला डीआईजी कार्यालय के पीछे नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस ग्राउंड के ऊपरी तरफ इन दिनों पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों के बुक पब्लिशर अपनी-अपनी किताबों को लेकर विशेष रूप से पहुंचे। मेले का सातवां दिन है। इस मेले में 12 के करीब स्टॉल के भीतर हर क्षेत्र की हर उम्र के लोगों के लिए किताबें हैं। इस पुस्तक मेले के अंत तक सस्ता विकल्प और अच्छी छूट पर पुस्तक खरीदने का मौका है। बच्चों के लिए उपन्यास हैरी पॉटर विंपी, किड्स सीरीज़ हिंदी की किताबें ओशो प्रेमचंद रवींद्रनाथ टैगोर शरत चंद्र चट्टोपाध्याय लघु कथाएँ बेस्ट सेलर किताबें भी उपलब्ध हैं। बुक फेयर के आयोजक संदीप बसु ने कहा कि दिन के समय में ज्यादा धूप और गर्मी होने के कारण लोग ज्यादा आना पंसद नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि शाम के समय लोगों का आना जाना है लेकिन इस बार ज्यादा मुनाफा देने को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष धर्मशाला के बुक फेयर में मुनाफा कमाने को मिल सकता है। संदीप बासु ने कहा कि अगले वर्ष धर्मशाला के प्रसिद्ध दाड़ी ग्राउंड में बुक फेयर का आयोजन किया जाएगा।