जिला सिरमौर के मुख्य मार्ग हरिपुरधार नौहराधार के बीच चुनवी-चाडना के बीच भूस्खलन ने से 1 घंटेअवरुद्ध हुआ यातायात

Landslide on the main road of district Sirmaur between Haripurdhar, Nauhradhar and Chunvi-Chadna blocked traffic for 1 hour.

बरसात के महीने में भूस्खलन का प्रकोप रहता ही है जबकि जिला सिरमौर के चुनवी चाडना के बीच भूस्खलन हुआ है जिसके चलते लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच पाए चालक ठाकुर बलवीर सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संगडाह को इस मार्ग से अवगत करवा गया है लेकिन यहां पर विभाग की तरफ से कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जबकि बलवीर सिंह ठाकुर का कहना है कि उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को भी टेलीफोन के माध्यम से सूचना देने का प्रयास किया है लेकिन उन्हें फोन नहीं लगा बस में बैठी सवारियां तथा चालक परिचारक की सहायता से यातायात को बहाल किया गया
बहरहाल परिचालक और स्थानीय जनता ने लोक निर्माण विभाग तथा प्रशासन से आग्रह किया है कि विभाग द्वारा कर्मचारी तथा जेसीबी का पुख्ता इंतजाम किया जाए ताकि यातायात में रुकावट ना हो सके