भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दीप प्रज्वलन कर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में एकता और समानता का संदेश भी लेकर आया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंगला ने की।इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष नवनीत गौदियाल, सुनील शर्मा, मनीष साहू सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अपने संबोधन में नवनीत गौदियाल ने कहा कि “बाबा साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित किया। उन्होंने संविधान निर्माण कर प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और अधिकार प्रदान किए। उनका जीवन हमें संघर्ष, समर्पण और सामाजिक न्याय की प्रेरणा देता है।वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंगला ने भी बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए सभी को उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी।
बाइट:नवनीत गौदियाल, प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति अध्यक्षराजकुमार सिंगला, वरिष्ठ भाजपा नेता
कसौली में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित।
