कुल्लू के जिप उपाध्यक्ष ने एक साल का वेतन CM राहत कोष में देने का किया ऐलान

जिला परिषद उपाध्यक्ष कुल्लू वीर सिंह ठाकुर ने प्रदेश में आई आपदा को देखते हुए उन्हें प्रतिमाह मिलने वाले 15000 रुपए के मानदेय को एक साल तक के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) में देने का ऐलान किया है। उन्होंने जिला परिषद के सचिव के माध्यम से उनके मानदेय को राहत कोष में जमा करने का आग्रह किया है।

जिला परिषद उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आपदा के चलते काफी नुक्सान हुआ है, जिस कारण लोगों को आजीविका के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने जिला परिषद सचिव को पत्र लिखकर उनकी प्रतिमाह मिलने वाली 15000 रुपए की राशि को सीएम राहत कोष में जमा करने का आग्रह किया है।

उन्होंने बताया कि एक साल के दौरान यह राशि 1 लाख 80 हजार रुपए की जमा होगी। उन्होंने बताया कि अगस्त महीने से यह राशि सीएम राहत कोष में जमा होनी शुरू हो गई है।