पंजाब के जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्ज़ा कपल (Kulhad Pizza Couple) एक बार फिर चर्चा में हैं. सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर यूनिक कुल्हड़ पिज्ज़ा बनाकर बेचने के लिए वायरल हुए थे. अब वो दूसरी वजह से चर्चा में हैं. दरअसल इस कपल की एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो गई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कपल को ट्रोल किया जाने लगा. लोगों ने उन पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया. सहज अरोड़ा ने इस मामले पर बात की है और साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है.
जालंधर का कुल्हड़ पिज्ज़ा कपल सुर्खियों में क्यों?
सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर का एक प्राइवेट वीडियो किसी ने इंटरनेट पर शेयर कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़ेन्स ने न सिर्फ़ वीडियो देखा, शेयर बल्कि कपल पर टिप्पणियां करना भी शुरू कर दिया. सहज और गुरप्रीत पर घटिया कॉमेंट्स के साथ ही मीम्स भी बनाए जाने लगे.
एक फ़ूड ब्लॉगर कुछ दिनों पहले सहज और गुरप्रीत के स्टॉल पर पहुंचा. इसके बाद कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल वायरल हो गया. इंटरनेट पर छाने के बाद उनकी सेल भी बढ़ गई. पंजाब के कई मशहूर शख़्सियत भी उनके स्टॉल पर जाने लगे.
सहज अरोड़ा ने क्या कहा?
जब बात बहुत ज़्यादा बिगड़ गई तब सहज अरोड़ा ने अपना पक्ष रखा. वीडियो मैसेज जारी करते हुए अरोड़ा ने कहा कि ये वीडियो फे़क है, AI जेनेरेट है. अरोड़ा ने एक पुलिस स्टेशन के सामने से वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने FIR दर्ज करवा ली है. जालंधर के थाना नंबर 4 थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
सहज अरोड़ा ने लगाए गंभीर आरोप
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सहज अरोड़ा ने एक महिला और ब्लॉगर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अरोड़ा ने कहा कि वीडियो वायरल करने के आरोप में एक महिला पकड़ी गई है. उनका ये भी कहना है कि ये महिला एक ब्लॉगर की मदद से उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी. मोबाइल फ़ोन पर अरोड़ा ने महिला के कुछ मैसेज भी दिखाए. आरोपी महिला ने पैसे मांगे लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया और थाने में शिकायत की. इसके बाद वीडियो इंटरनेट पर डाला गया.
सहज के घर आईं थी खुशियां
सहज ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही वो पिता बने. घर में खुशियों का माहौल था लेकिन वीडियो वायरल करने वाली महिला और ब्लॉगर ने खुशियां छीन ली. सहज का कहना है कि घर का माहौल ऐसा है मानो किसी का जन्म नहीं हुआ बल्कि किसी की मौत हो गई.
अरोड़ा ने कहा कि ब्लॉगर अभी भी लाइव आकर उनके खिलाफ़ बोल रहा है, ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. सहज ने कहा कि उसने ब्लॉगर से बात-चीत करने की कोशिश की लेकिन ब्लॉगर ने फ़ोन नहीं उठाया.
ब्लॉगर ने क्या कहा?
जिस ब्लॉगर पर कुल्हड़ पिज्ज़ा कपल के सहज अरोड़ा ने आरोप लगाए हैं उसने भी अपना पक्ष रखा है. ब्लॉगर ने कहा कि सहज अरोड़ा को धमकियां देने के बजाए लोगों से वीडियो डिलीट करने की अपील करनी चाहिए. ब्लॉगर ने सहज अरोड़ा के वीडियो फ़ेक है, इस पर भी कमेंट किया और कहा कि आवाज़, शक्ल, बाल, टैटू सब एडिट कैसे हो सकते हैं?
ब्लॉगर ने सहज अरोड़ा को गलती मानने की राय दी, लोगों पर इल्ज़ाम लगाने से बाज़ आने को कहा. ब्लॉगर ने कहा कि सहज अरोड़ा व्यूज़ के लिए सब कर रहा है.