कुलदीप राठौर बोले एसजेवीएन लुहरी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित लोगों के हितों से कर रहा खिलवाड़

Kuldeep Rathore said SJVN is playing with the interests of the people affected by Luhri Hydroelectric Project.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवम ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सतलुज जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन पर आरोप लगाया है कि वह लुहरी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। हालांकि यह एक सरकारी उपक्रम है बाबजूद इसके इसकी कार्यप्रणाली बड़े धन्ना सेठों अम्बानी व अडानी की तरह है जहां लोगों की कोई भी आवाज नही सुनी जा रही है।

राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि बीते दिन शिमला उपायुक्त की अध्यक्षता में एसजेवीएन के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में उन्होंने अधिकारियों के समक्ष इस परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए इनके निराकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से रामपुर व ठियोग विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों में दुष्प्रभाव पड़ रहा है। डंपिंग भी सही ढंग से नही हो रही है। यहां सेब व अन्य फसलें भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को अभी तक भी कोई मुआवजा नही मिला है।राठौर ने कहा कि एसजेवीएल अपने करार के अनुसार कार्य नही कर रहा है। करार में स्पष्ट तौर पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी जो पूरी नही हुई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 400 से अधिक मजदूरों को परियोजना से बाहर कर दिया है। कांग्रेस सरकार किसी से भी अन्याय सहन नही करेगी। उन्होंने एसजेवीएन से मांग की है कि उन्हें अपने करार को पूरा करते हुए प्रभावित परिवारों के हितों की पूरी रक्षा करनी होगी।

वही कुलदीप राठौर ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव के नतीजो को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। एनडीए की सरकार जम्मू कश्मीर को लेकर कई बड़े दावे कर रही थी जो खोखले साबित हुए हैं। वन्ही हरियाणा में कांग्रेस को ऐसे नतीजे की उम्मीद नहीं थी बीजेपी ने वहां पर दुष्प्रचार किया पूरे चुनाव को सांप्रदायिक बनाने का प्रयास किया गया।