सोलन में 5 अप्रैल को जानिए क्यों जुटेंगे चार जिलों के विधायक, डिवीज़नल कमिश्नर व डीसी / डीसी सोलन मनमोहन शर्मा दे रहे जानकारी

डॉक्टर वाई एस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में 5 अप्रैल को फॉरेस्ट राइट एक्ट को लेकर एक कार्यशाला आयोजित होगी. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी इसकी अध्यक्षता में करेंगे। इसमें FRA के सरलीकरण व इसको लेकर आ रही दिक्क़तों को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी. सभी जिलों के अधिकारी एफआरए के पेंडिंग मामलो की रिपोर्ट लेकर साथ लाएंगे। इस कार्यशाला में शिमला मंडल के जिला सोलन किंनौर सिरमौर व शिमला जिला के विधायक, डिविजनल कमिश्नर, डीसी, SDM, DFO जिला परिषद के सदस्य व बीडीसी सदस्यों के साथ-साथ कई विभागों के अधिकारी उपस्थित होंगे. इसको लेकर आजकल तैयारी चलेगी