केलांग में 21 नवम्बर को आयोजित होगा किसान मेला-परियोजना निदेशक आत्मा

Kisan Fair will be organized in Keylong on 21st November - Project Director Atma

 

परियोजना निदेशक आत्मा जिला लाहौल और स्पीति भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग और आत्मा परियोजना 21 नवम्बर को पुलिस ग्राउंड केलांग में किसान मेले का आयोजन करने जा रहा है। कृषि उपकरण व ड्रोन तकनीक मेले का मुख्य आकर्षण होंगे। मेले में कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। लाहौल स्पिति की विधायक अनुराधा राणा विशेष अतिथि होंगी। भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर उपायुक्त लाहौल स्पीति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह तय किया गया है कि मेले में कृषि विज्ञान केन्द्र कुकुमसेरी, कृषि, बागवानी, पशुपालन, वन विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए किसान मेले में प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा मेले में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।