परियोजना निदेशक आत्मा जिला लाहौल और स्पीति भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग और आत्मा परियोजना 21 नवम्बर को पुलिस ग्राउंड केलांग में किसान मेले का आयोजन करने जा रहा है। कृषि उपकरण व ड्रोन तकनीक मेले का मुख्य आकर्षण होंगे। मेले में कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। लाहौल स्पिति की विधायक अनुराधा राणा विशेष अतिथि होंगी। भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर उपायुक्त लाहौल स्पीति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह तय किया गया है कि मेले में कृषि विज्ञान केन्द्र कुकुमसेरी, कृषि, बागवानी, पशुपालन, वन विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए किसान मेले में प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा मेले में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।