किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल कहा प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र की हत्या करने का उठाया है बीड़ा,

किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल कहा प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र की हत्या करने का उठाया है बीड़ा,

दीपक शर्मा ने बोले 10 से 12 राज्यों में भाजपा ने खरीद फरोख्त कर तोड़ी हैं सरकारें ,

दीपक शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से पूछा विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर क्यों नहीं कर रहे बयानबाजी, क्यों चुप्पी

हमीरपुर

हमीरपुर में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछले दस सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पूरे देश में लोकतंत्र की हत्या करने का बीडा उठाया हुआ है और हर राज्य में खरीद फरोख्त कर सरकारें तोडी जा रही है। उन्हांेने कहा कि दस से बारह राज्यों की सरकारों को खरीद फरोख्त कर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कितने वेशर्मी के साथ कहते है कि हम ऐसा करने जा रहे है जो कि बहुत ही ओच्छी बात है। उन्होंने कहा कि शिमला में दर्ज एफआईआर से साफ हो गया है कि किस तरह से विधायकों के द्वारा काम किया जा रहा है। दीपक शर्मा ने कहा कि हमीरपुर के लिए मुख्यमंत्री मिलना बहुत ही गौरव की बात है और मुख्यमंत्री सुक्खू बहुत ही संवेदनशील है और डेढ सालों से सभी काम हो रहे है।

दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता जिस तरह से विधायकों की खरीद फरोख्त करने की बात कर रहे है। उन्होंने पूर्व सीएम शांता कुमार से पूछा है कि विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर कोई बयान तक नही दिया जा रहा है और वह क्यों मौन है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोकतंत्र को बर्बाद करने के लिए भाजपा तुली हुई है।
byte
deepak sharma
v.o 3

दीपक शर्मा ने कहा कि बागी विधायक मंत्री बनने की मांग कर रहे है जोकि गलत बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू स्वंय चालीस सालों से किसी भी तरह से सरकार में नही रहे है। उन्होंने कहा कि जिन्हें जीतने के लिए कुछ नही मिलता है तो विद्रोह का रास्ता सही नही है। शर्मा ने कहा कि महत्वकांक्षा होना अच्छी है लेकिन अति महत्वकांशी होनी गलत है जिससे परिणाम ठीक नही आते है।