हिमाचल प्रदेश में इस बार सेब की खरीद फरोख्त किलो के हिसाब से होने लगी है किलो के हिसाब से सेब बिकने का समर्थन अब बागवानों के साथ व्यापारी भी कर रहे हैं किलो के हिसाब से सेब बिकने से बागवानों को भी काफी फायदा पहुंच रहा है इस समय हिमाचल के सेब का बंपर स्टॉक प्रत्येक मंडी में पहुंच रहा है सेब मंडी सोलन के व्यापारी का कहना है की आज किन्नौर का सेब 2500से 3000तक बिका है और शिमला का सेब 1500से 2000और वही अगर बात गोल्डन सेब की करे तो वह आज 1000से 1500तक ही बिक पाया है । सेब मंडी सोलन के व्यापारियों का कहना है कि इस बार जम्मू में सेब की फसल अधिकतर खराब हो चुकी है जिसके चलते इन दिनों किन्नौर के सेब को बेहतरीन दाम मिल रहे हैं और अभी आगे भी दामों में इसी तरह वृद्धि होने की संभावना है ।