बीते कल और आज देश भर में शिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है बीते कल जहां शिव बारात तो वहीं आज जगह-जगह भंडारे आयोजित हो रहे हैं किन्नर समाज ने भी शिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया और कल और आज दोनों दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया,, किन्नर समाज से प्रिया महंत का कहना है कि शिव बारात हमारे बिना अधूरी है और सभी के साथ हमने भी शिवरात्रि पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन किया आज भी करीबन 3000 लोग प्रसाद ग्रहण कर चुके हैं और अभी प्रभु इच्छा तक हमारा भंडारा चलता रहेगा,, आज के दिन शिव भगवान शिव निराकार से साकार हुए थे इसलिए इस दिन का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है और सभी इस दिन को एक पर्व के रूप में मनाते हैं।