हमारे देश में किसानी के काम को कभी भी मुनाफ़े से जोड़ कर नहीं देखा जाता. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो आया है जिसमें एक किसान Audi में बैठ कर सब्ज़ी बेचने पहुंचा। वायरल हो रहे इस वीडियो में सुजीत नाम का एक किसान लक्ज़री कार में सब्ज़ी बेचने आया है.
सुजीत केरल के किसान हैं और Variety Farmer के नाम से अपना इंस्टा पेज चलाते हैं. इस वीडियो में वो अपनी गाड़ी से उतरे और लाल पालक बेचने लगे. जार पहुंचने पर, सुजीत ने अपने जूते उतार दिए और बिक्री के लिए अपनी ताजी कटी हुई सब्जियों को रखने के लिए जमीन पर एक चटाई बिछा दी.
सुजीत ने मलयालम में कैप्शन लिखा आज ऑडी में गए और सब्ज़ी बेच कर आये. शायद एक किसने को कार में बैठ कर सब्ज़ी बेचते हुए किसी ने न देखा हो इसलिए इस वीडियो के रिलीज़ होने के कुछ ही दिनों में अब तक इसे 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
सभी भारतीय किसान इसी तरह अच्छी तरह से आगे बढ़ें
एक यूज़र ने सुजीत के वीडियो पर कमेंट किया कि वो उम्मीद करते हैं कि हर किसान ऐसे ही कमाई करे. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, “मैं कामना करता हूं कि सभी भारतीय किसान इसी तरह अच्छी तरह से आगे बढ़ें. ताज़ी सब्जियां उगाएं और बेचें. उनके लिए सम्मान,” दूसरे ने लिखा, “आप कर्म करिए कड़ी मेहनत और समर्पण का फल मिलता है.”
सुजीत के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वो 10 साल से खेती कर रहे हैं. इस चॅनेल पर उनके 199K से फॉलोवर्स हैं. इस चैनल पर वो खेती-किसानी से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर 5 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.