अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन (AIS Nahan) में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नन्हें हिमाचली प्रतिभागी अरुणोदय शर्मा (Arunodaya Sharma) ने स्कूल भ्रमण किया। विद्यालय परिसर में छात्रों ने उनके स्वागत में पलकें बिछा दी। स्कूल भ्रमण के दौरान अरुणोदय ने विद्यालय के पुस्तकालय, स्टैम लैब व शूटिंग रेंज का जायजा लिया।
शूटिंग रेंज (Shooting Range) में उन्होंने बंदूक से निशाना साधा व स्टैम लैब में आभासी वास्तविकता और संवर्धित वास्तविकता का लुत्फ उठाया। नवीन टेक्नोलॉजी व सुविधाओं से पूर्ण अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की प्रशंसा करते हुए वह थक नहीं रहे थे। अपने साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि अरिहंत उनके लिए एक आदर्श विद्यालय है। उन्होंने विद्यालय के छात्रों से चर्चा करते हुए बताया कि अपनी मेहनत व लगन के मूल मंत्र से जीवन को ऊंचाइयों तक लेकर जाया जा सकता है।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल जैन ने अरुणोदय व उनके अभिभावकों को सम्मान चिन्ह के रूप में हिमाचली टोपी व शाल भेंट की। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या दविंदर साहनी ने बताया कि अरुणोदय जैसे संस्कारी व ज्ञानवान बच्चों के लिए प्रेरणा व आदर्श का स्त्रोत बनते हैं। भविष्य में भी छात्रों को प्रेरणादायक हस्तियों से रूबरू करवाते रहेंगे।