1982 में आई फिल्म ‘नमक हलाल’ को 80 के दशक की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक कहा जाता है. फ़िल्म के कई गानों को आज भी उतना ही पसंद किया जाता है जितना उस ज़माने में किया जाता था. ‘आज रपट जाएं’, ‘रात बाकी, बात बाकी’ और ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची’ जैसे गानों के बिना तो कई पार्टीज़ अधूरे ही लगते हैं. कौन बनेगा करोड़पति 15 के मंच पर होस्ट अमिताभ बच्चन अकसर किस्से सुनाते हैं. हाल ही में उन्होंने ‘नमक हलाल’ के गाने से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.
अमिताभ बच्चन के फ़िल्म के गाने पर सवाल
KBC15 के लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर जीतेंद्र कुमार को बैठने का मौका मिला. वो कम्युनिकेशन्स डिपार्टमेंट में अकाउंटेंट हैं. बिग बी ने 5000 रुपये के लिए सवाल पूछा. सवाल के रूप में अमिताभ बच्चन के ही एक फ़िल्म के गाने का ऑडियो सुनाया गया और पूछा गया कि गाने के कौन से शब्दों को म्यूट किया गया है. और फिर चार ऑपशन्स दिए गए.
गाना था नमक हलाल का ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी’ गाने से जुड़ा एक किस्सा बच्चन ने दर्शकों के साथ शेयर किया.
‘मार-मारकर डांस करना सिखाया गया’ : अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने पुराने दिन याद करते हुए बताया कि ‘पग घुंघरू’ की शूटिंग के दौरान उनक हालत खराब हो गई थी. उन्होंने कहा, ‘काम करते समय जो हालत हुई थी, वो बयां नहीं कर सकते. नाचना-वाचना हमें आता नहीं और ये सच है. इतने डंडे मार-मार के जितने हमारे डांस टीचर्स है, उन्होंने हमें बोला ऐसा करो, वैसे करो. हालत खराब हो गई.’
प्रकाश मेहरा निर्देशित ‘नमक हलाल’ सुपरहिट फ़िल्म थी. फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, स्मिता पाटिल, परवीन बॉबी, वहीदा रहमान, ओम प्रकाश, रंजीत और सत्येन कप्पू नज़र आए थे. फ़िल्म की कहानी सुरेंद्र कौल और कादर खान ने लिखी थी.